New Mahindra Thar 5 Door: दमदार इंजन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार

एसयूवी में शामिल होने वाली महिंद्रा थार भारतीय बाजार में बहुत जल्द लॉन्च होने के लिए तैयार है।

बता दे 2024 में Mahindra Thar with 5 doors लॉन्च होगी जिसे देश में कई हिस्सों में कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। इस टेस्टिंग में सफल होने के बाद कंपनी ने कार को 2024 में लॉन्च करने का फैसला किया है।

जैसा कि आप जानते हैं Mahindra 5-डोर Thar एसयूवी की जानकारी पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है अब लॉन्च की खबर ने खरीदारों में उत्साह को और भी बढ़ा दिया है।

महिंद्रा थार 5-डोर का इंतजार ग्राहक बेसब्री से कर रहे थे आखिरकार कंपनी ने लॉन्च करने का फैसला किया है। बता दे लॉन्च होते ही यह मारुति सुजुकी जिम्नी और आगामी फोर्स गुरखा 5-डोर से टक्कर देने वाली है।

इसका मॉडल इतना शानदार है कि ग्राहक को काफी आकर्षित करती है।

Mahindra Thar 5 Door डिजाइन

किसी भी गाड़ी को खरीदने से पहले डिजाइन काफी मायने रखती है ऐसे ही महिंद्रा 5 डोर की डिजाइन काफी बेहतरीन है. स्पाई शॉट्स(Spy shots) से Thar 5-डोर की नई डिजाइन एलीमेंट का पता चलता है।

इसमें फ्रंट ग्रिल (front grill) और स्लैट पैटर्न (slat pattern) दिया गया है। इसके अलावा एलईडी हेडलैंप और डीआरएल (DRL) भी शामिल है। डिजाइन में लैंप एलईडी यूनिट्स के साथ आपको एक नया हेडलैंप मिलता है जो थार की एक अच्छी खासियत दर्शाता है।

Mahindra Thar 5-डोर के फीचर्स

महिंद्रा थार 5-डोर के फीचर्स के बारे में बात करें तो, फीचर्स काफी आकर्षक है।

इसमें एसयूवी में कंफर्ट को बढ़ाने के लिए

  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सिंगल-पेन सनरूफ (Electrically adjustable single-pane sunroof),
  • रूफ माउंटेड स्पीकर,
  • टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (touchscreen infotainment system),
  • एक अपडेटेड सेंटर कंसोल, एक हल्का शेड थीम (light shade theme),
  • नया फ्रंट आर्मरेस्ट(new front armrest)
  • और रियर पार्किंग कैमरा के शानदार फीचर्स है।

यह सभी फीचर्स ग्राहकों को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं।

नई थार में दिए हैं तीन दमदार इंजन वैरिएंट

पांच दरवाजे वाली नयी थार के इंजन की बात करें तो इसमें तीन इंजन दिए गए हैं इनमें से पहले 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल वही दो टर्बो डीजल इंजन(Turbo Diesel Engine) दिए गए हैं। यह इंजन आपको थार के मौजूदा मॉडल के साथ मिलते हैं।

हालांकि 5-डोर थार में दोनों इंजन कुछ ज्यादा दमदार दिए हैं जिससे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (6-speed manual and 6-speed torque converter automatic gearbox) मिलते हैं।

बता दे भारतीय बाजार में इसका मुकाबला करने के लिए दो एसयूवी बिलकुल तैयार हैं। 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी लॉन्च पहले ही लांच हो चुकी है वही 5-डोर फोर्स गुरखा बहुत जल्द मार्केट में लॉन्च होने वाली है।



Join Our Telegram Channel 🎁

Leave a Comment