Hrithik Roshan’s Film Fighter Teaser Release Date Out: जाने पूरी खबर

Fighter Movie Teaser Release Date Out: अगर आप भी रितिक रोशन की फिल्म फाइटर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपको सुनकर बेहद खुसी होगी की इस फिल्म के टीज़र की रिलीज़ डेट आगयी है।

एक्टर अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से फिल्म का पोस्टर पहले ही साझा कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म का टीज़र December 5 को रिलीज़ किया जाएगा।

इस फिल्म में रितिक रोशन के अलावा अनिल कपूर एवं दीपिका पादुकोणे ने मुख्या भूमिका निभाई है। सूत्रों के हवाले से मने तो इस मूवी को पहले 2022 में रिलीज़ किया जाना था लेकिन प्रे प्रोडक्शन में हुई देरी के कारण से इस मूवी की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा कर 25 January 2024 कर दिया गया।

फाइटर फिल्म को साल 2024 में सिद्धार्थ आनंद के द्वारा निर्देशित सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है। अनिल कपूर के इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद दर्शक काफी उत्साह में हैं और सभी लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कमैंट्स बॉक्स में देखा गया भरी उत्साह

अनिल कपूर ने फिल्म का एक पोस्टर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पे साझा किया जिसके बाद कमैंट्स बॉक्स में काफी लोग भरी उत्साह में नजर आये।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

पोस्ट का कैप्शन तहत ‘A फाइटर नेवर रेस्ट्स’ और साथ में ही बताया गया की इस फिल्म को अब सिर्फ 2 महीने बाकी हैं। इस पोस्ट के कुछ कमैंट्स इस प्रकार हैं:

  • Waiting For The Teaser 🙌🔥
  • Biggest hit of the year Will break the record of jawan and gadar and AK will get national award ❤️❤️
  • Anil Sir you will rock this year

हम उम्मीद करते हैं की बाकि फिल्मो की तरह यह फिल्म भी दर्शको की उमीदो पर खरी उतरेगी। देखना यह है की इस फिल्म के टीज़र को लोग कितना पसंद करते हैं।



Join Our Telegram Channel 🎁

1 thought on “Hrithik Roshan’s Film Fighter Teaser Release Date Out: जाने पूरी खबर”

Leave a Comment