Work From Home Jobs: घर बैठे काम करना है तो ये रहे कुछ ऑप्शन्स, नहीं चाहिए कोई डिग्री 

पहले के जमाने में पैसा कमाने या कॅरियर बनाने के लिए कुछ गिने चुने चार-पांच फील्ड्स ही उपलब्ध होते थे, जैसे कि सरकारी या प्राइवेट नौकरी करना या बिजनेस के फील्ड में जाना या फिर खेती करना।

लेकिन अब समय के साथ-साथ परिस्थितियां काफ़ी बदल चुकी हैं और अब कॅरियर के लिए ऐसे असीमित संभावनाओं के द्वार खुल गए हैं, जिनके बारे में कुछ समय पहले तक सोचा भी नहीं जा सकता था।

आज के ज़माने में आपकी योग्यता, इंटरेस्ट और अपेक्षाओं के अनुरूप बहुत सारे नए अवसर उपलब्ध हो गए हैं।

अगर आप भी परंपरागत 9-5 की जॉब न कर के लीग से हटकर कुछ अलग करना चाहते हैं लेकिन क्या करना है, यह तय नहीं कर पा रहे हैं तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं।

आज हम बात करने वाले हैं ऐसे ही 10 कॅरियर ऑप्शंस के बारे में, जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन काम(Online Work From Home Jobs) करके लाखों रुपए महीने तक कमा सकते हैं।

1. ऑनलाइन टीचिंग

कोरोना महामारी के बाद से ऑनलाइन क्लासेस की डिमांड काफी ज़्यादा बढ़ गई है। मार्केट की इस डिमांड को पूरा करने के लिए तमाम ऑनलाइन इंस्टीट्यूट्स इस फील्ड में अपनी सेवाएं शुरू कर चुके हैं।

अगर आप में भी सीखने-सिखाने का जुनून है तो आप घर बैठे ऑनलाइन टीचिंग का काम शुरू(Work from home) कर सकते हैं।

Unacedamy, Byjus, Udemy, Skillshare, Coursera, LinkedIn leaning ऑनलाइन एजुकेशन की फील्ड में जाने-माने प्लेटफॉर्म्स हैं।

इसके अलावा बहुत सारे जाने-माने एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स ने भी ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन कोर्सेज भी स्टार्ट कर दिया है। आप अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार इन्हें ज्वॉइन कर या अपना खुद का स्टार्टअप शुरू कर ऑनलाइन टीचिंग के फील्ड में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

2. कंटेंट राइटिंग

लिखना एक कला है और अभ्यास से इसे निखारा जा सकता है। अगर आपको लिखना पसंद है तो आप कंटेंट लिखकर मनचाहे पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन इसके लिए सही प्लेटफॉर्म मिलना सबसे ज़रूरी होता है। आप चाहे तो ख़ुद की वेबसाइट बनाकर ब्लॉगिंग कर सकते हैं जो लॉन्ग टर्म में आपको अच्छा खासा इनकम दे सकती है। इसके अलावा शॉर्ट्स, रील्स, वीडियोज वहैरह के लिए स्क्रिप्ट राइटिंग भी काफी ट्रेंड में है।

फ्रीलांसर, फाइवर जैसे प्लेटफार्म्स या फेसबुक, लिंक्डइन वगैरह पर राइटर्स के लिए बने स्पेसिफिक ग्रुप से भी आप अच्छे क्लाइंट्स और राइटिंग प्रोजेक्ट्स हासिल कर सकते हैं। एक बार फील्ड में अपनी जगह बना लेने पर धीरे-धीरे आपकी इनकम और पहचान बढ़ती जाती है।

3. सोशल मीडिया मैनेजर

सोशल मीडिया एक एडिक्शन की तरह लोगों की ज़िंदगी में हावी हो गया है। इसके अलावा अब यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पैसा कमाने का ज़रिया भी बन चुके हैं, जिस पर अपने कंटेंट और वीडियोज पोस्ट कर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लाखों कमा रहे हैं।

इसके लिए इन्हें सोशल मीडिया मैनेजर की जरूरत होती है। तो अगर आपको भी इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर (एक्स) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर समय बिताना अच्छा लगता है तो आप अपनी इस हॉबी को कैश कर सकते हैं।

इस फील्ड में संभावनाएं दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही हैं। बहुत सारे सेलिब्रिटीज भी आजकल अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के लिए अच्छी खासी सैलरी पर अलग से सोशल मीडिया मैनेजर्स रखते हैं। इसलिए इस फील्ड में संभावनाएं पहले की तुलना में काफ़ी बढ़ गई हैं।

4. वर्चुअल असिस्टेंट

जब भी आप किसी ऑनलाइन ऐप से शॉपिंग करते हैं या फूड ऑर्डर करते हैं या फिर किसी भी तरह की सर्विसेज लेते हैं तो आपने देखा होगा कि सपोर्ट के लिए आपके पास वर्चुअल असिस्टेंट मौजूद होते हैं जो ज्यादातर चैट के माध्यम से आपके सवालों का जवाब देते हैं और आपकी समस्या का समाधान करते हैं।

तो अगर आपके अंदर कम्युनिकेशन, प्रोब्लम सॉल्विंग जैसी स्किल्स हैं और आपकी भाषा पर पकड़ मजबूत है, तो आप भी वर्चुअल असिस्टेंट बनकर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।

आप अपने समय और उपलब्धता के अनुसार वर्चुअल अस्सिटेंट के तौर पर पार्ट टाइम से लेकर फुल टाइम काम कर सकते हैं जो आपको संतोषजनक आमदनी देने में सक्षम है।

5. इंश्योरेंस एजेंट

अगर आपको लगता है कि आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है और आप लोगों को अपने बातों से कन्विंस कर सकते हैं तो इंश्योरेंस एजेंट का फील्ड आपके लिए ही है।

शुरुआत में आप पार्ट टाइम वर्क कर सकते हैं और धीरे-धीरे अनुभव बढ़ने पर आप लाखों महीने तक कमाई कर सकते हैं।

देश की जानी-मानी इंश्योरेंस कंपनियां अपने एजेंट्स के लिए सैलरी और कमीशन के अलावा यात्रा भत्ता, फोन और इंटरनेट का बिल, बीमा, हेल्थ बेनिफिट जैसी बहुत सारी सुविधाएं मुहैया कराती हैं। इसके लिए किसी विशेष शैक्षिक योग्यता की भी आवश्यकता नहीं होती अगर आपने सिर्फ 12वीं भी किया है तो भी आप इस फील्ड में सफलता हासिल कर सकते हैं।

6. कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव

आजकल कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस लेते समय कस्टमर रेटिंग और रिव्यू पर विशेष ध्यान देते हैं। इसलिए तमाम बिजनेस और सर्विस प्रोवाइडर्स अपने कस्टमर को संतुष्ट करने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए बड़े पैमाने पर कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव को रखते हैं।

ऐसे में कम्युनिकेशन, प्रॉब्लम सॉल्विंग, पेशेंस और पोलाइटनेस जैसी स्किल्स आपके लिए कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव बनने का रास्ता आसान कर देती है।

एक से अधिक लैंग्वेजेस जानना इसमें आपके लिए बोनस साबित हो सकता है। आप घर बैठे एक अच्छी कंपनी में कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव बनकर 20,000 से लेकर लाखों रुपए तक महीने कमा सकते हैं।

7. डाटा एंट्री क्लर्क

अगर आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सल, पॉवरप्वाइंट की अच्छी जानकारी है और आपकी लैपटॉप या कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड अच्छी है तो आप डाटा एंट्री क्लर्क के तौर पर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। वैसे तो इसके लिए ज्यादातर कंपनीज स्किल देखती हैं पर कहीं-कहीं आपसे इससे रिलेटेड डिप्लोमा भी मांग लेते हैं।

ऐसे में अगर आप डाटा एंट्री क्लर्क के तौर पर अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं तो आपको इससे रिलेटेड कुछ डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर लेना चाहिए, जिसके बाद आप ऑनलाइन डाटा एंट्री क्लर्क के तौर पर काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

8. ई-कॉमर्स स्टोर

ई-कॉमर्स स्टोर एक ऑनलाइन दुकान की तरह होता है जहां प्रॉडक्ट्स बेचे जाते हैं। पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन शॉपिंग का मार्केट बढ़ता जा रहा है और एक अनुमान के मुताबिक यह ट्रेंड अभी आने वाले वर्षों में बढ़ेगा इसलिए ई-कॉमर्स स्टोर संभावनाओं से भरा एरिया है।

यह किसी स्थान विशेष पर फिजिकल रूप से दुकान खोलने से ज़्यादा सुविधाजनक है क्योंकि इसके लिए उतने ज़्यादा संसाधनों की ज़रूरत नहीं होती है।

अगर आप ई-कॉमर्स स्टोर खोलना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले मार्केट के डिमांड के हिसाब से अपने प्रोडक्ट्स को सेलेक्ट करना होगा।

इसके बाद एक अच्छी वेबसाइट बनाना और उसकी मार्केटिंग करना अगला स्टेप है। एक सफल ई-कॉमर्स स्टोर चलाने के लिए आपको मार्केट के डिमांड और सप्लाई के बीच बैलेंस बनाना और मार्केटिंग करने का हुनर आना चाहिए।

9. कंटेंट क्रियेटर

आज के डिजिटल जमाने में ऑनलाइन का स्कोप दिन दूना- रात चौगुना बढ़ रहा है। पढ़ाई, शॉपिंग, एंटरटेनमेंट से लेकर कमाई तक के लिए ऑनलाइन माध्यमों का प्रयोग बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।

ऐसे में कंटेंट क्रिएशन के फील्ड में असीमित संभावनाओं के द्वार खुल गए हैं। ये कंटेंट टेक्स्ट, ऑडियो, वीडियो किसी भी फॉर्मेट में हो सकते हैं। अपना इंटरेस्ट, स्किल, नॉलेज और मार्केट की डिमांड को देखते हुए आप niche यानी टॉपिक को सेलेक्ट कर सकते हैं।

इसके बाद बारी आती है प्लेटफार्म सेलेक्शन की, जैसे कि गूगल, यूट्यूब, इंस्टाग्राम फ़ेसबुक वगैरह-वगैरह।

अब अगर आप सही टॉपिक और प्लेटफार्म को सेलेक्ट करके धैर्यपूर्वक नियमित रूप से क्वालिटी कंटेंट अपलोड करते हैं। तो एक न एक दिन आपको सफलता ज़रूर मिलेगी।

10. वीडियो एडिटिंग

आजकल लोगों का खाली समय सबसे ज्यादा मोबाइल या कंप्यूटर की स्क्रीन के सामने गुज़रता है। इसमें भी सबसे ज़्यादा रील्स और वीडियोज देखे जाते हैं।

पर क्या आप जानते हैं कि एक वीडियो अपलोड करने के पीछे कंटेंट क्रिएटर, राइटर, कैमरापर्सन और वीडियो एडिटर जैसे स्किल्ड लोगों की एक टीम होती है। इसलिए इन सारे फ़ील्ड में कॅरियर की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

इसमें भी वीडियो एडिटर का रोल काफी इंपॉर्टेंट होता है क्योंकि फाइनल वीडियो आने में सबसे ज़्यादा दारोमदार वीडियो एडिटर पर रहता है।

अगर आपको वीडियोज देखना, एडिट करना अच्छा लगता है तो निश्चित तौर पर यह फील्ड आपके लिए ही बना है। मिलियन सब्सक्राइबर्स वाले चैनल्स तो अपने वीडियो एडिटर को 50,000 से लेकर लाखों रुपए महीने तक की सैलरी देते हैं।

इसलिए आप किसी छोटे चैनल से शुरुआत कर अपनी स्किल और एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ ही मनचाही इनकम हासिल कर सकते हैं।

इस तरह आपने देखा कि किस तरह बिना किसी ख़ास डिग्री या डिप्लोमा(Without degree work from home jobs) के अपनी स्किल और इंटरेस्ट के आधार पर मेहनत करके आप घर बैठे लाखों रूपए कमाने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।

इसमें से आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन कौन सा है इसके लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। जैसे कि आपका इंटरेस्ट और एप्टीट्यूड किस फील्ड में है?

इसके अलावा मार्केट की डिमांड और अपॉर्चुनिटी को ध्यान में रखना भी ज़रूरी है।

इसके बाद बारी आती है, आपके पास उपलब्ध संसाधनों और आपकी प्राथमिकताओं की। इन सबके अलावा आप जिस फील्ड में काम करने का सोच रहे हैं उससे जुड़े सफल या विशेषज्ञ लोगों का मार्गदर्शन आपकी राहें आसान बना सकता है।

फिर आप अपने लिए सही कॅरियर ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं और इसमें लगातार धैर्यपूर्वक मेहनत करेंगे तो एक न एक दिन आपको मनचाही कामयाबी ज़रूर मिलेगी।



Join Our Telegram Channel 🎁

Leave a Comment