Darshan Mehta Success Story: जब भी भारत के सबसे अमीर लोगों की बात होती है सबसे पहला नाम आता है अंबानी परिवार का। हो भी क्यों न पिछले कई सालों से रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी फोर्ब्स द्वारा जारी अमीर भारतीयों की सूची में अव्वल दर्जे पर अपना नाम दर्ज करा रहे हैं।
मुकेश अंबानी को इस मुकाम तक पहुंचने में अहम योगदान रहा है रिलायंस का और रिलायंस की सफलता के पीछे की कहानी शुरू होती है इसके सबसे पहले कर्मचारी माने जाने वाले दर्शन मेहता से।
दर्शन मेहता रिलायंस ब्रांड लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं। रिलायंस ब्रांड लिमिटेड लाइफस्टाइल और लग्ज़री में एक जाना माना भारतीय ब्रांड बन चुका है।
रिलायंस ब्रांड लिमिटेड
आरबीएल की स्थापना 2007 में हुई थी और इसका पूरा कार्यभार मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और दर्शन मेहता संभाल रहे हैं। 2023 तक रिलायंस रिटेल के 7,000 से अधिक शहरों में 18000 से ज्यादा स्टोर चल रहे हैं।
आरबीएल ने दुनिया की टॉप 50 कंपनियों के साथ साझेदारी की है, जिसमें से अरमानी, जिमी चू और बरबेरी ख़ासतौर पर उल्लेखनीय है। हाल ही में रिलायंस ने ब्रिटिश कॉफ़ी और सैंडविच चेन ‘प्रेट ए मैंगर’ लॉन्च की है। यह कॉफी के जाने-माने ब्रांड टाटा स्टारबक्स को चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
कौन हैं दर्शन मेहता?
31 जुलाई 1961 को मुंबई में जन्मे दर्शन मेहता ने 1998 में आर ए पोद्दार कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से एकाउंटिंग और कॉमर्स में ग्रेजुएशन की थी। इन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत त्रिकाया ग्रे एडवरटाइजिंग में एक वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी के रूप में की थी, जिसे बाद में डब्ल्यूपीपी ने अधिग्रहित कर लिया।
इसके बाद सन 2000 में इन्होंने मार्केटिंग के क्षेत्र में कदम रखा। दर्शन मेहता ने टॉमी हिलफिगर, नॉटिका और गैंट जैसे विदेशी ब्रांड को भारत में लाने में अहम भूमिका निभाई।
1.3 लाख प्रतिदिन की सैलरी
आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि दर्शन मेहता की प्रतिदिन की सैलरी लगभग 1.3 लाख बनती है। 2020-21 के वित्तीय वर्ष में इन्हें 4.89 करोड़ की सालाना सैलरी मिली थी।
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक दर्शन मेहता के नेतृत्व में, इस समय कंपनी का मार्केट कैप 125 बिलियन डॉलर का हो चुका है। ईशा अंबानी के दाएं हाथ माने जाने वाले दर्शन मेहता कंपनी के वैल्युएबल ऐसेट के तौर पर जाने जाते हैं।
सेहत के प्रति बेहद सजग
फिटनेस फ्रीक दर्शन मेहता को पहाड़ों से विशेष लगाव है। जब भी मौका मिलता है यह पहाड़ों पर ट्रेकिंग के लिए निकल जाते हैं। इसके अलावा इन्हें स्क्वैश खेलने का भी शौक रहा है। लेकिन बिजनेस के सिलसिले में इन्हें अक्सर यात्राएं करनी पड़ती है इसलिए स्क्वैश खेलने के लिए नियमित रूप से मौका नहीं मिल पाता।
इसका समाधान इन्होंने इस तरह निकाला कि जब भी इन्हें स्क्वैश खेलने का मन करे यह रनिंग के लिए निकल जाते हैं। फिटनेस के प्रति दर्शन मेहता का जुनून इस तरह से सामने आता है कि आज भी महीने में 100-150 किलोमीटर रनिंग का औसत बना हुआ है।
इन्हें फुटबॉल भी पसंद है और इसके अलावा ये कंटेंपरेरी आर्ट के बारे में भी अच्छी खासी रुचि और समझ रखते हैं।
लंदन और टोक्यो पसंदीदा शहर
घूमने फिरने के शौकीन दर्शन मेहता दुनिया के अधिकतर लोकप्रिय शहरों की यात्रा कर चुके हैं। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आपका पसंदीदा शहर कौन है तो उन्होंने झट से लंदन और टोक्यो का नाम लिया।
दर्शन मेहता को टोक्यो के खाने की वैरायटी अधिक आकर्षित करती है। वहीं पत्नी शिल्पा के साथ घूमने के लिए ये सुविधाजनक जगहों जैसे भारत, श्रीलंका आदि को प्राथमिकता देते हैं।
विलासिता से कोसों दूर
भारत में लग्जरी ब्रांड के आर्किटेक्ट माने जाने वाले दर्शन मेहता विलासिता को दूसरों की चीज मानते हैं। इनका कहना है की विलासिता किसी और की जीवन शैली को खरीदना है।
फोर्ब्स इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में इन्होंने कहा कि भारत में सिर्फ दो प्रतिशत लोग ही विलासिता की वस्तुओं या जीवन शैली को उसकी गुणवत्ता के लिए चुनते हैं। ज्यादातर लोग अमीर दिखाने के प्रयास में विलासिता की वस्तुओं और जीवनशैली को खरीदते हैं।
सफलता का मूलमंत्र
स्वास्थ्य को प्राथमिकता पर रखने वाले दर्शन मेहता सभी को स्वास्थ्यप्रद जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं।
इनका मानना है कि संतुलित भोजन और नियमित व्यायाम सभी के लिए एक अनिवार्य आवश्यकता है चाहे वह किसी भी क्षेत्र में कार्यरत हों। इसके अलावा दर्शन मेहता कहते हैं कि सभी को अपना ‘मी टाइम’ ज़रूर निकालना चाहिए।
बिजनेस के लिए उत्सुक युवाओं के लिए इनका संदेश है कि सबसे पहले अपनी योग्यता, रुचि और संसाधनों को परखें, स्किल्स को विकसित करें और उसके बाद पूरी प्रतिबद्धता से अपने लक्ष्य के लिए लग जाएं। पूरे समर्पण के साथ लगातार मेहनत करने से एक न एक दिन आप वह सफलता हासिल कर लेंगे जिसके आप हकदार हैं।
Join Our Whatsapp Channel 🔔 Join Our Telegram Channel 🎁