क्या है ChatGPT और कैसे इसका इस्तेमाल करके लोग कमा रहे हैं लाखों रुपए?

जैसे-जैसे विज्ञान और तकनीकी का विकास हो रहा है मनुष्य की अपने कार्यों के लिए मशीनों पर निर्भरता बढ़ रही है। मानव निर्मित यह मशीनें पहले तो मोटर स्किल वाले कार्यों जैसे कृषि संबंधित यंत्रों, वाशिंग मशीन इत्यादि तक सीमित थीं।

फिर जैसे-जैसे इनका विस्तार होता गया इसके विकसित संस्करण आते गए। इसी क्रम में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, कंप्यूटर उपकरणों का इस्तेमाल हम दिमागी कार्यों के लिए भी करने लगे। लेकिन पिछले दशकों में इसमें सबसे ज्यादा क्रांतिकारी बदलाव आए।

30 नवंबर 2022 वह ऐतिहासिक दिन था, जब OpenAI नामक कंपनी ने ChatGPT लॉन्च किया।

इसके साथ ही इसने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया। ChatGPT दुनिया भर में Artificial Intelligence का एक बहुत बेहतरीन प्रतीक बन चुका है।

क्या है Chat GPT?

ChatGPT का पूरा नाम है-Chat Generative Pre Trained Transformer, यानी एक ऐसा सॉफ्टवेयर जो अपने बुद्धि का इस्तेमाल करके इंसानों की तरह सोचने-समझने, बात करने और प्रतिक्रिया देने में सक्षम है। यह आपके निर्देशों के अनुसार काम करके आपके लिए घंटों का काम सेकंड्स में कर देता है।

आपको कंपनी के लिए रेज्यूम बनवाना हो या फिर कोई आर्टिकल लिखवाना हो, यहां तक कि प्रूफरीडिंग और एडिटिंग जैसे कार्यों में यह कुशलतापूर्वक मदद करता है। ChatGPT के इन्ही फ़ायदों को देखते हुए लॉन्च के बहुत कम समय के अंदर ही यह दुनियाभर में छा गया।

ChatGPT की उपयोगिता

अपने पेशेवर कार्यों के लिए भी लोग ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं। राइटिंग, ट्रांसलेशन, एडिटिंग, यूट्यूब, ब्लॉगिंग, जैसे सैकड़ों ऐसे क्षेत्र हैं जहां ChatGPT का इस्तेमाल करके लोग समय और मेहनत बचा रहे हैं इसके साथ ही खूब सारा पैसा कमा रहे हैं। इसके लिए ChatGPT का इस्तेमाल करने का सही तरीका आना चाहिए।

इस फील्ड में भी विशेषज्ञ ChatGPT का इस्तेमाल करने के तरीकों को लेकर ऑनलाइन कोर्सेज भी चला रहे हैं। इन कोर्सेस की लोकप्रियता से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग ChatGPT के बारे में कितना ज्यादा उत्साहित हैं।

रिसर्च और एनालिसिस

एकेडमिक फील्ड के अलावा मार्केटिंग फील्ड में भी रिसर्च और एनालिसिस के आधार पर प्रोडक्ट्स तैयार किए जाते हैं। इसमें ChatGPT के इस्तेमाल से तथ्यों के आधार पर आसानी से विश्लेषण करके निष्कर्ष निकाला जा सकता है।

इससे समय और श्रम की तो बचत होती ही है साथ ही मानवीय भूल होने की संभावना भी न के बराबर रहती है।

कंटेंट क्रिएशन के लिए ChatGPT

पहले जहां कॅरियर के रूप में कुछ विशेष पारंपरिक विकल्प ही होते थे, वहीं आज टेक्नोलॉजी ने पैसा कमाने की असीमित संभावनाएं के द्वार खोल दिए हैं। आज ब्लॉग, यूट्यूब, कंटेंट क्रिएशन जैसे क्षेत्रों को भी कॅरियर ऑप्शन के तौर पर देखा जा रहा है।

ऐसे में ChatGPT का इस्तेमाल करके कंटेंट क्रिएटर्स बहुत कम समय में अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। चाहे वह स्क्रिप्ट लिखवाना हो या प्रेजेंटेशन तैयार करना हो, ChatGPT आज कंटेंट क्रिएटर की नंबर एक पसंद बनता जा रहा है

वर्चुअल अस्सिटेंट

कभी अपने ChatGPT से बात करके देखा हो तो आपको पता होगा कि यह एक शानदार वर्चुअल अस्सिटेंट के तौर पर काम कर सकता है। इसके बात करने का तरीका इतना शानदार है कि आपके मूड को बेहतर बना देता है।

आजकल अधिकतर कंपनियां कस्टमर सपोर्ट के लिए शुरुआती स्तर पर ChatGPT का इस्तेमाल करती हैं। इसमें ग्राहक की समस्या का आसानी से समाधान हो जाता है।

फ्रीलांसर के तौर पर कमाई

फ्रीलांसर, फाइवर और अपवर्क ऐसे प्लेटफार्म से जहां आप ChatGPT की मदद से घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको इन वेबसाइट्स पर अपना प्रोफाइल बनाना होगा और खुद को फ्रीलांसर के रूप में रजिस्टर करना होगा।

समय-समय पर वहां राइटिंग, ट्रांसलेशन, प्रूफरीडिंग, रिज्यूम मेकिंग जैसे प्रोजेक्ट्स आते हैं जिन्हें आप ChatGPT की मदद से पूरा करके पैसे बना सकते हैं।

इसके अलावा इन प्लेटफॉर्म्स पर ChatGPT Prompt Engineering के लिए भी काफी जॉब्स आती हैं। इन जॉब्स में आपको उन कम्पनीज के लिए ChatGPT का इस्तेमाल विभिन्न कामो के लिए करना होगा।

स्टडी मैटेरियल बनाकर कमाई

ChatGPT आपको स्कूल कॉलेज या प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र तैयार करने या बुक लिखने में आपकी मदद कर सकता है। फिर इसे बेचकर भी आप रॉयल्टी के जरिए अच्छा खासा पैसिव इनकम जनरेट कर सकते हैं। इतना ही नहीं विभिन्न प्रोजेक्ट्स के लिए पेपर लिखने में भी ChatGPT काफी मददगार साबित हो सकता है

दूसरे वैज्ञानिक खोज की तरह ChatGPT के भी अपने लाभ है तो कुछ चुनौतियां भी हैं। आज इसके नैतिक पहलू पर पूरी दुनिया में बहस छिड़ी हुई है।

बच्चे अपने होमवर्क, प्रोजेक्ट्स निबंध इत्यादि के लिए ChatGPT का इस्तेमाल करने लगे हैं जो कि उनकी मौलिकता और रचनात्मकता को ख़त्म कर सकता है। ज़रूरत है इसके लिए विशेष गाइडलाइंस बनाने की और उसका नियमन किए जाने की, जिससे ChatGPT मानवता की भलाई के लिए उपयोगी साबित हो सके।



Join Our Telegram Channel 🎁

1 thought on “क्या है ChatGPT और कैसे इसका इस्तेमाल करके लोग कमा रहे हैं लाखों रुपए?”

Leave a Comment