Bhanu Chopra Success Story: बिजनेस की दुनिया के छुपे रुस्तम

Bhanu Chopra Success Story: अगर आप बहुत ज्यादा ट्रैवल करते हैं और बुकिंग से पहले अलग-अलग डील्स को कंपेयर करके अपने लिए बेस्ट डील चुनते हैं, तो आपने रेटगेन का नाम ज़रूर सुना होगा। रेटगेन ट्रैवल एंड हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में एक जाना माना नाम है।

RateGain कंपनी के फाउंडर का नाम है भानु चोपड़ा। अपनी मेहनत से 6000+ करोड़ की कम्पनी बनाने वाले भानु चोपड़ा एक सफल उद्यमी के रूप में तेजी से अपनी पहचान बना रहे हैं। मुकेश अंबानी के फैन भानु चोपड़ा अपनी सामाजिक भागीदारी के लिए भी काफी प्रतिबद्ध रहते हैं।

आज हम इस स्टोरी में उनके जीवन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते जानेंगे और साथ ही उनके द्वारा ख़रीदे गए एक आलिशान घर के बारे में भी आपको बताएंगे। तो आइये भानु चोपड़ा की इस सक्सेस स्टोरी को शुरू करते हैं:

भानु चोपड़ा ने कहा से पढाई की?

दुनिया के बेहतरीन इंस्टीट्यूट्स में से एक ‘इंडियाना यूनिवर्सिटी ब्लूमिंगटन’ यूएस से फाइनेंस व कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स की डिग्री हासिल करने वाले भानु चोपड़ा शुरू से ही कुछ अलग करना चाहते थे। इन्होंने अलग-अलग स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए काम किया और बाजार की संभावनाओं पर अपनी पैनी नज़र बनाए रखी।

भानु चोपड़ा का शुरुआती कॅरियर

शिकागो के डेलॉइट कंसलटिंग कंपनी से अपना कॅरियर शुरू करने वाले भानु चोपड़ा ने 500 से अधिक फॉर्चून कंपनी को अपनी कंसल्टिंग से काफी फ़ायदा पहुंचाया। शुरू से ही उनकी रुचि काम के लिए नए रास्ते तलाशने में थी और इसके लिए वे जोखिम उठाने में भी पीछे नहीं रहते।

भानु चोपड़ा किसी भी काम को अपने अलग अंदाज़ में करने के लिए जाने जाते हैं। ये कंपनियों को उनके एसएपी, इआरपी और सिस्टम इंटीग्रेशन के लिए स्ट्रेटजी बनाने में पेशेवर मदद किया करते थे। भानु चोपड़ा रिव कंसलटिंग के को-फाउंडर भी हैं, जो फॉर्चून कंपनियों के साथ मिलकर काम करती है।

RateGain की स्थापना

डेलॉइट कंसल्टिंग में काम करने के दौरान भानु चोपड़ा को अक्सर काम के सिलसिले में यात्राएं करनी पड़ती थी। ट्रैवल और होटल पर बेस्ट डील पाने के लिए अलग-अलग सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों पर रिसर्च करना और उनकी तुलना करने में इनका काफ़ी समय भी ज़ाया होता और असुविधा का सामना भी करना पड़ता।

इसी दौरान उनके मन में एक ऐसी कंपनी का ख़याल आया, जहां एक ही जगह पर बेस्ट डील उपलब्ध हो सके। इस तरह 2004 वह साल था, जब इन्होंने अपने सपने को साकार करने के लिए RateGain नामक सास (Saas) कंपनी की स्थापना की।

आज RateGain में 550 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। इसके 12000 से भी अधिक संतुष्ट ग्राहक हैं। यह विश्व के सबसे अधिक देशों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। RateGain कंपनी का टर्नओवर 6750 करोड़ की लगभग बताया जाता है। स्पाइसजेट, इंडिगो, त्रिवागो क्लियर ट्रिप, सिंगापुर एयरलाइंस, एक्सपीडिया जैसी वैश्विक कंपनियां इसकी प्रमुख भागीदार सहयोगी हैं। RateGain का हेडक्वार्टर नोएडा में है।

जब फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल हुई RateGain

17 दिसंबर 2021 भानु चोपड़ा के जीवन का एक ऐतिहासिक दिन था, जब इनकी कंपनी रेटगेन को दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल किया गया। फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने वाली पहली भारतीय SaaS कंपनी रेटगेन रातों-रात दुनिया में छा गई।

इसके साथ ही इस कंपनी के शेयर में तेजी से उछाल आया और भानु चोपड़ा एक बिजनेस टाइकून के रूप में उद्यम जगत में महत्वपूर्ण शख्सियत के रूप में जाने जाने लगे।

3 BHK अपार्टमेंट से 127 करोड़ के बंगले का सफ़र

बिजनेस की दुनिया में अपना नाम जमा चुके भानु चोपड़ा एक बार फिर से तब सुर्खियों में आए, जब उन्होंने दिल्ली के पॉश इलाके के सबसे महंगे बंगलों में से एक को अपने नाम कर लिया। 127 करोड़ का घर खरीद कर भानु चोपड़ा भी एलीट क्लब में शामिल हो गए। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस घर के स्टांप ड्यूटी में ही 7 करोड़ रुपए लग गए थे।

लोदी गार्डन के बगल 850 मीटर स्क्वायर में फैला यह बंगला अपनी  भव्यता के लिए मशहूर है। यह वही एरिया है, जहां महत्वपूर्ण राजनिक और टॉप के बिजनेस टायकून्स का आवास पाया जाता है। 24 फरवरी 2023 को भानु चोपड़ा और उनकी पत्नी मेघा चोपड़ा के नाम इस घर की रजिस्ट्री की गई।

परिवार को प्राथमिकता

एक इंटरव्यू के जवाब में भानु चोपड़ा ने यह कह कर दिल जीत लिया कि, उनके जीवन में सबसे महत्त्वपूर्ण उनका परिवार है। आम धारणा है, कि बिजनेस को प्राथमिकता देने वाले लोग परिवार पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे पाते, परंतु यह मिथ भी भानु चोपड़ा ने तोड़ा है।

जब भी मौका मिलता है, भानु अपनी पत्नी मेघा चोपड़ा और दोनों बेटों रुहान व रिदान के साथ वक्त बिताते देखे जाते हैं। लॉकडाउन के समय जब उनकी कंपनी घाटे में आई, तब भी इनके परिवार ने इन्हें प्रोत्साहित करने में काफी मदद की। इसके बारे में भानु चोपड़ा ने अपने इंटरव्यूज में कई बार ज़िक्र किया है।

युवाओं के लिए संदेश

कुछ करने की चाहत लिए युवाओं के लिए भानु चोपड़ा कहते हैं कि सपने बड़े देखो और उसे पूरा करने के लिए मेहनत से पीछे मत हटो। उतार-चढ़ाव सबकी जिंदगी में आते हैं पर अपने कदम कभी पीछे मत हटाओ। हमेशा नई स्किल्स सीखने की आदत डालो, आपको एक न एक दिन कामयाबी ज़रूर मिलेगी।



Join Our Telegram Channel 🎁

Leave a Comment