जब से OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च हुए है तब से दर्शक अपनी पसंदीदा वेब सीरीज और फिल्म घर के कोने में बैठकर आसानी से देख सकते हैं। वैसे तो OTT प्लेटफार्म पर आपको अनेको वेब सीरीज और फिल्में मिल जाएंगी लेकिन उनमें से कौन सी देखने लायक है यह तय करना काफी मुश्किल है।
अगर आप सस्पेंस, थ्रिलर और क्राइम कंटेंट देखना पसंद करते हैं तो आज हम आपको मनोरजन से भरपूर पांच बेस्ट सीरियल किलर वेब सीरीज (5 best serial killer web series) के बारे में बताएंगे।
1. डैमेज्ड 2 – Damaged 2
हमारी लिस्ट में सबसे पहले सीरियल किलर पर आधारित वेब सीरीज है ‘डैमेज्ड 2’ जिस में आपको बेहतरीन एक्टिंग और अच्छी स्टोरी और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा। इसकी कहानी इतनी जबरदस्त है कि आपको अंत तक जकड़ कर रखेगी और पलके झुकाने का मौका नहीं देगी ।
इस सीरीज के कुल 6 एपिसोड है और हर एपिसोड का अंत आपको दूसरा एपिसोड देखने को मजबूर कर देगा। इस सीरीज में टेलीविजन की काफी लोकप्रिय अभिनेत्री हिना खान दमदार भूमिका निभाते हुए नजर आएँगी।
2. अभय-Abhay
अभय में कुणाल खेमू की एक्टिंग देखकर आप दंग रह जाएंगे यह सीरीज क्राईम थ्रिलर व मनोरजन से भरपूर है। अगर आप एक बार अभी देख लेंगे तो दोबारा देखने को मजबूर हो जाएंगे। इस फिल्म की कहानी सुपरकॉप पर आधारित है।
अभय की कहानी इतनी ट्विस्ट से भरपूर है कि इस कहानी को देखकर आपको पता नहीं चलेगा की इस कहानी का विलेन कोन है। आपको इस सीरीज में एक्टिंग,और एक बहेतरीन स्टोरी देखने को मिलेगी।
3. असुर’-Asur
अगर आप बेस्ट सीरियल पर आधारित वेब सीरीज देख रहे तो आपको बता दे की असुर आपके लिए बेस्ट विकल्प है हालांकि इसका जोनर काफी अलग है और कहानी आपको अंत तक जकड़ कर रखेगी । इतना ही नहीं इसके सीन और एपिसोड इतने शानदार है कि आपको अगले एपिसोड का इंतजार करने के लिए मजबूर कर देंगे।
असुर में अरशद वारसी और बरुन सोबती परफॉर्मेंस से आपका भरपूर मनोरंजन करते दिखेंगे इन दोनों ही कलाकारों के इर्द-गिर्द घूमने वाली कहानी आज के धर्म और सही गलत की बहस के सभी सवालों के जवाब दे देंगी।
4. रुद्रा- द ऐज ऑफ डार्कनेस- Rudra
अगर आपको सुपरकॉप पर आधारित सीरियल किलर की कहानी देखना पसंद है तो आपको बता दे ‘रुद्रा: द ऐज ऑफ डार्कनेस’ (Rudra: The Edge of Darkness) आपके लिए बेहतर विकल्प है जिनमें अजय देवगन स्पेशल क्राइम यूनिट के डीसीपी रूद्रवीर सिंह की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
OTT प्लेटफॉर्म पर साइकोलॉजिकल क्राईम थ्रिलर कहानी आपको बहुत कम देखने को मिलेगी अगर आपको साधारण किरदारों द्वारा निभाई गई क्राईम थ्रिलर और सीरियल किलर पर आधारित कहानी देखना पसंद है तो एक बार आपको ‘रुद्रा’ जरूर देखनी चाहिए।
5. दुरंगा – Duranga
Zee5 पर stream कर रही ‘दुरंगा’ बेहतरीन और टॉप सीरियल किलर वेब सीरीज के लिस्ट (5 best serial killer web series) में आने वाली बेस्ट सीरीज माना जाता है जो आपको भरपूर मनोरंजन प्रदान करेगी । दृष्टि धमनी का सुपर एक्शन सीन आपको सीरीज को अंत तक देखने के लिए मजबूर कर देगा।
इस सीरीज में आपको दृष्टि दामिनी, गुलशन देवैया जैसे बेहतरीन कलाकार दिखाई देंगे। ‘दुरंगा’ की कहानी जयकार पटेल नाम के क्राइम ब्रांच ऑफिसर के इर्द- गिर्द घूमती है जिनमें भरपूर एक्शन और क्राईम थ्रिलर देखने को मिलेगा।’दुरंगा’ मैं आपको रोमांस के साथ रहस्य और ट्वीट जरूर देखने को मिलेगा। यह मूवी आपको बहुत पसंद आएगी
तो ये थी पांच सीरियल किलर पर आधारित कहानी वेब सीरीज जो आपको आसानी से OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो जाएंगी जिनमें मनोरंजन के भरपूर डोज के साथ-साथ सस्पेंस, ग्लैमर और बहुत कुछ देखने को मिलेगा। आशा करते है की ये वेब सीरीज आप सब को बहुत पसंद आएगी।
Join Our Whatsapp Channel 🔔 Join Our Telegram Channel 🎁