आमिर खान अपकमिंग मूवी 2024 : शूटिंग होगी जनवरी में स्टार्ट

नये साल का हम सभी को बेसब्री से इंतज़ार रहता है। हो भी क्यों न! नए साल में नये सपने, नई उम्मीदें हमारे मन को उत्साहित करती रहती हैं।

इस बार के नए साल में आमिर खान के प्रशंसकों के लिए एक बेहद उत्साहित करने वाली खबर सामने आ रही है। आपको मालूम होगा कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान बेहद चुनिंदा फिल्में करते हैं। इसलिए ख़ासतौर पर उनकी फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है।

कब स्टार्ट होगी शूटिंग?

सूत्रों के हवाले से ख़बर मिली है कि 29 जनवरी 2024 से आमिर खान की नई फिल्म की शूटिंग स्टार्ट होने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल मुंबई में ही होना है। इसके बाद आउट स्टेशन शूटिंग की प्लानिंग है। जिसके लिए जगह फाइनल किया जा रहा है। इसके अलावा बाकी कैरेक्टर्स के लिए भी ऑडिशन लिया जा रहा है।

आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग 2018 में होनी थी, लेकिन आमिर खान के ऐक्टिंग में ब्रेक लेने की वज़ह से इसे स्थगित करना पड़ा और अब जाकर 2024 में फाइनली शूटिंग स्टार्ट होने वाली है।

इस फिल्म के साथ सुपरस्टार आमिर खान एक जबरदस्त वापसी करने वाले हैं। इसके डायरेक्टर आर एस प्रसन्ना फिल्म को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं। आपको बता दें कि आर एस प्रसन्ना इससे पहले शुभ मंगल सावधान जैसी हिट फिल्म दे चुके हैं।

क्या है फ़िल्म की कहानी?

आमिर खान की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म एक स्पेनिश फिल्म की रीमेक है। इस फिल्म का स्पेनिश में नाम है केंपियंस जो कि एक स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित है। इसका मुख्य किरदार एक जिद्दी और गुस्सैल स्पोर्ट्स कोच की भूमिका में है। कोच इस फिल्म में बौद्धिक रूप से दिव्यांग लोगों को इकट्ठा कर एक टीम बनाता है।

इसके बाद उनको सही ट्रेनिंग और मार्गदर्शन देकर खेल प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करता है। इमोशन, चैलेंज और स्ट्रगल से भरपूर इस फिल्म की कहानी उतार-चढ़ावों से भरपूर है। जिन्होंने स्पेनिश फिल्म देखी है वह भी इसके भारतीय परिवेश में फिल्म के एडॉप्टेशन को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।

आमिर खान का फ़िल्मी सफ़र

14 मार्च 1965 को मुंबई में जन्मे आमिर खान का फिल्मी सफ़र 1973 में नासिर हुसैन की फिल्म यादों की बारात में बाल कलाकार के रूप में हुई थी। इसके बाद इन्होंने 1984 में होली फिल्म में अभिनेता के तौर पर डेब्यू किया। ग़ौरतलब है कि लगान, रंग दे बसंती, तारे ज़मीन पर, कयामत से कयामत तक, राजा हिंदुस्तानी

जैसी सुपरहिट फिल्मों से आमिर ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन तो किया ही साथ ही इन्हें अभिनय के लिए कई सारे राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हुए। जिसमें 4 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और आठ फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं। उन्हें भारत सरकार द्वारा 2003 में पद्म श्री और 2010 में पद्म भूषण के साथ सम्मानित किया गया था।

आख़िरी बार आमिर खान लाल सिंह चड्ढा फिल्म में करीना कपूर के साथ 2022 में देखे गए थे। हालांकि फिल्म उतनी सफल नहीं रही और इन्होंने 1 साल का ऐक्टिंग ब्रेक ले लिया।

आमिर खान की नई फिल्म की शूटिंग स्टार्ट होने से पहले ही फिल्मी गलियारों में काफी चर्चा है। कहा जाता है कि इससे पहले यह फिल्म सलमान खान, रणबीर कपूर, फरहान अख़्तर को ऑफर की गई। लेकिन किन्हीं वजहों से इनमें से किसी से भी बात नहीं बनी और आख़िरकार आमिर खान का नाम फाइनल हुआ।

आमिर खान अपने संजीदा अभिनय के लिए लोकप्रिय हैं और दर्शकों को इनसे उम्मीद भी काफी ज़्यादा रहती है। उम्मीद है कि आमिर खान की यह फ़िल्म मनोरंजन के साथ-साथ मेंटली डिसेबल्ड लोगों के जीवन संघर्षों के प्रति समाज में जागरुकता लाने में भी सफल होगी।



Join Our Telegram Channel 🎁

Leave a Comment