हमारे देश में लोगों की कमाई का एक बहुत बड़ा हिस्सा शादियों के खर्चे में लग जाता है।
बिग फैट वेडिंग आज ज़्यादातर मिडिल क्लास फैमिलीज का ड्रीम बन चुका है। प्री वेडिंग फोटोशूट, डेस्टिनेशन वेडिंग, हनीमून का ट्रेंड जो कभी अपर क्लास मैरिज में देखा जाता था, आज मिडिल और लोअर मिडल क्लास के लोग भी बड़े पैमाने पर फॉलो कर रहे हैं।
लेकिन समस्या तो तब आती है जब बजट की बारी आती है। ऐसे में पर्सनल लोन से लेकर तमाम तरीके के ईएमआई बेस्ड तमाम स्कीम्स मार्केट में आ चुकी हैं।
लेकिन इनके ब्याज दर और लोन की जटिल शर्तों की वजह से आमतौर पर लोग इसका फ़ायदा नहीं उठा पाते हैं। ऐसे में हालिया दिनों में “मैरिज नाउ पे लेटर स्कीम” काफी चर्चा में है।
क्या है “मैरिज नाउ पे लेटर स्कीम”?
जिस तरह से ‘बाय नाउ पे लेटर स्कीम’, ‘फ्लाई नाउ पे लेटर स्कीम’ और इसी तरह ‘स्टे नाउ पे लेटर स्कीम’ जैसी स्कीम्स से लोग शॉपिंग, फ्लाइट जर्नी और होटल सुविधाओं का लाभ उठाकर बाद में धीरे-धीरे आसान किस्तों में चुका सकते हैं।
इसी तरह ‘मैरिज नाउ पे लेटर स्कीम’ के तहत अपने ड्रीम वेडिंग करके बाद में धीरे-धीरे आसान किस्तों में लोन की राशि चुका सकते हैं।
फिनटेक कंपनी SanKash ने ‘मैरी नाउ पे लेटर स्कीम’ लॉन्च की है। इस योजना के तहत अधिकतम 25 लाख रुपए तक का लोन शादियों के लिए लिया जा सकता है। जिसे 6 महीने से लेकर 1 साल के अंदर आसान किस्तों में चुकाया जा सकता है।
पात्रता की शर्तें
इस योजना का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही मंथली इनकम 15000 से अधिक होना चाहिए। इसके अलावा आपका सिबिल स्कोर भी 700 से अधिक होना आवश्यक है। अगर आप यह सभी शर्तें पूरी करते हैं तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
ज़रूरी दस्तावेज
‘मैरिज नाउ पे लेटर स्कीम’ के तहत आवेदन करने के लिए आपके पास आईडी और निवास प्रमाण, बैंक स्टेटमेंट, 3 महीने की सैलरी स्लिप और आईटीआर (आयकर रिटर्न) जैसे दस्तावेज उपलब्ध होना चाहिए।
पात्रता की सभी शर्तें पूरी होने पर मात्र 4 से 6 घंटे के अंदर आपको अप्रूवल मिल सकता है।
टर्म्स एंड कंडीशंस
अगर आप लोन की राशि 6 महीने के भीतर चुका देते हैं तो आपको कोई ब्याज नहीं देना पड़ता जबकि 1 साल के अंदर चुकाने पर एक प्रतिशत की मामूली दर पर ब्याज देना होगा। इस स्कीम के तहत अधिकतम 25 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है।
मैरिज नाउ पे लेटर स्कीम अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन के अंतर्गत आती है और इसकी शर्तें पर्सनल लोन की तरह ही होती हैं। इस योजना के तहत फंड के लिए किसी चीज को गिरवी रखना नहीं पड़ता।
किन शहरों के लोगों को मिल सकता है लाभ?
‘मैरिज नाउ पे लेटर स्कीम’ की सुविधा फ़िलहाल दिल्ली एनसीआर, राजस्थान और मध्य प्रदेश में उपलब्ध है। भविष्य में लोगों की प्रतिक्रिया देखते हुए पूरे देश भर में इसके विस्तार की योजना बनाई गई है।
फिनटेक कंपनी संकश ने रेडिसन समेत टॉप होटल्स से इसके लिए समझौता भी किया है। सीईओ आकाश दहिया ने कहा कि इस स्कीम के जरिए वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी 100 करोड़ रुपये लोन बांटने की तैयारी में है।
इस स्कीम के अंतर्गत कंपनी आपको शादी का वेन्यू, केटरिंग, डेकोरेशन, फोटोग्राफर, ब्राइडल मेकअप, कार्ड, वाहन और वेडिंग प्लानर इत्यादि मुहैया कराता है।
संकस के को फाउंडर्स अभिलाषा नेगी और आकाश दहिया के अनुसार, शादियों का मार्केट देश में चौथे नंबर पर आता है। आंकड़ों के अनुसार भारत में हर साल 35 से 40 लाख शादियां होती हैं। इसलिए यह स्कीम बहुत ही कारगर साबित होने वाली है।
Join Our Whatsapp Channel 🔔 Join Our Telegram Channel 🎁